

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में 31वाँ वर्षा मंगल महोत्सव राष्ट्रीय संस्कार-सेवा-मित्र मिलन अंतर्गत
सेवाधाम में आचार्य बालकृष्ण का 51वाँ अवतरण महोत्सव मनाया जायेगा।
5100 विविध गुणों के औषधीय पौधो का रोपण होगा
‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 38वें अवतरण दिवस पर 31वाँ 31 दिवसीय वर्षा मंगल महोत्सव राष्ट्रीय संस्कार-सेवा-मित्र मिलन आयेाजन के अंतर्गत आचार्य बालकृष्णजी विश्व वंद्य वनस्पति विज्ञानी, संस्थापक-सचिव पतंजलि योगपीठ, हरिद्धार के 51वें अवतरण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने बताया महोत्सव के अंतर्गत आचार्य बालकृष्णजी की वरद उपस्थिति में स्थापित आचार्य बालकृष्ण हर्बल उद्यान एवम् समीपस्थ क्षैत्रों में 5100 विविध गुणों के औषधीय पौधों का रोपण किया जावेगा।

सुधीर भाई ने उज्जैन की धर्मप्रेमी एवं पर्यावरण प्रिय जनता से अपील कि है कि वह भी अपने-अपने घरों के आंगन में एक पौधा अवश्य रोपित करें। ‘‘मेरा वृक्ष – मेरा जीवन’’ जीवन रक्षा अभियान के तहत ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम द्वारा निरन्तर पौधारोपण हेतु जागरूता के साथ निःशुल्क पौधो का वितरण किया जा रहा है।