April 24, 2025

अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में महंत जुगल बाबा ने आश्रमवासियों से की आत्मीय मुलाकात

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में आध्यात्मिक चिकित्सक महंत जुगल बाबा श्री माँ शारदा मानव एवं गौसेवा ट्रस्ट अपने साथी श्री सुनिल सौलंकी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर शिव शक्ति फिल्म प्रोडक्शन, इन्दौर के साथ पहुँचे एवं आश्रम के समस्त प्रकल्पों में निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से मुलाकात की एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया व बच्चो को स्नेह किया। बाबा ने बताया कि वह 10 वर्ष पूर्व सेवाधाम आए थे तब यहां झोपड़ियाँ हुआ करती थी और सुधीर भाई अर्पण कुटीर में उस समय बच्चों को नहला रहे थे, आज मानव सेवा का वृहद रूप देख सेवा का अद्भुत कार्य देखने को मिला, मैं सुधीर भाई को साधुवाद देता हूं और वह ऐसे ही पीड़ितों की सेवा निरन्तर करते रहे।