
आत्मीय स्वजन,
आप सभी को प्रेम भरा प्रणाम,

मुझे यह संदेश देने में प्रसन्नता है कि ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 38वें जन्मदिवस एवं एवम् वनस्पति विज्ञानी, संस्थापक सचिव पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट हरिद्वार, आचार्य बालकृष्णजी के 51वें अवतरण दिवस के उपलक्ष में 31 दिवसीय 31वाँ वर्षा मंगल पर्यावरण-संस्कार-सेवा एवम् मित्र मिलन महोत्सव 2022 का समापन दिनांक 18-19-20 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय सेवा मित्र मिलन सम्मेलन एवम् 21 अगस्त को व्यापक पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में पौधा रोपण – वितरण के साथ 31 दिवसीय अनुष्ठान की पूर्णाहूति होगी।
राष्ट्रीय मित्र मिलन सम्मेलन का शुभारंभ केरल राज्य के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान जी करेंगे। अध्यक्षता राष्ट्र के प्रख्यात पत्रकार, साहित्यविद एवं चिंतक डाॅ. वेद प्रताप वैदिक करेंगे। सम्मेलन को विशेष रूप से समाज सेवा के क्षैत्र में प्रख्यात साथी श्री जयेश भाई पटेल अध्यक्ष पर्यावरणीय स्वच्छता संस्थान सुघड़ आश्रम, अहमदाबाद, श्री आर.के. पालीवाल, वरिष्ठ समाजसेवी, रिटा. आयकर आयुक्त एवं संस्थापक गांधी ग्राम सेवा केन्द्र, चारमण्डली का मार्गदर्शन भी प्राप्त हो रहा है। इस असवर पर सेवा के क्षैत्र में कार्यरत अनेक विभूतियों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त होने से हमारे सेवा जीवन को ओर अधिक सार्थकता मिलेगी।
संयोग से 18 अगस्त (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) को मेरा जन्मदिन तिथि अनुसार है और 19 अगस्त को अंगेे्रजी तारीख के अनुसार, मैं चाहता हूं आप जैसे कर्मनिष्ठ समाजसेवी जो विविध क्षैत्रों में समाज सेवा के माध्यम से अपनी तपश्चर्या का लाभ राष्ट्र को प्रदान कर रहे है के प्रेमाशीष और अनुभवों का लाभ हम सब को प्राप्त हो।
उम्मीद है आप इस आयोजन में पधारकर हमें आतिथ्य का – सेवा का और आपके सामाजिक जीवन की उपलब्धियों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेंगे।
अतः आपसे सानुरोध निवेदन है कि 17 अगस्त को किसी भी समय आपके आगमन एवं 21 अगस्त 2022 की वापसी हेतु आवश्यक व्यवस्था करने का कष्ट करेंगे यदि आपके आने-जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई हो तो हमें निःसंकोच अवगत कराने का भी अनुरोध है।
राष्ट्रीय सेवा-मित्र मिलन सम्मेलन के संयोजक आदरणीय भाईश्री रमेश भैयाजी संस्थापक राष्ट्रीय विनोबा सेवा आश्रम, शाहजहांपुर (उ.प्र.) मो. 7007340344 अथवा मुझे मो. 9425092505 पर आपके कार्यक्रम की सूचना व्हाॅट्सअप कर सकते है।
प्रेम-प्रेम-प्रेम सहित
आपका अपना आत्मीय
सुधीर भाई गोयल
विशेष-
उज्जैन रेलवे एवं बस स्टेशन से आने-जाने का संसाधन पूर्व सूचना अनुसार उपलब्ध रहेगा। आप अपने आने की सम्पूर्ण जानकारी निम्न इमेल एवं व्हाॅटसअप पर करे।
मो. 9039505624, 7354992048, 9302999457