

अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम, उज्जैन बहुत अच्छा कार्य कर रहा है।-नितिन गड़करी
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल व देश विदेश में आई टी के क्षैत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले सेवाधाम डेव्हलपमेंट कांउसिंल के प्रेसिडेंट डाॅ. ऋषि भटनागर, नईदिल्ली ने नागपुर में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितीन गड़करीजी से सौजन्य मुलाकात कर आश्रम के विकास एवं विस्तार से सम्बंधित जानकारी प्रदत्त की, श्री गड़करी ने कहा कि सेवाधाम आश्रम बहुत अच्छा कार्य कर रहा है इसी तरह सुधीर भाई मानव सेवा करते रहे यही मेरी शुभकामना है।