

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में
31वाँ वर्षा मंगल महोत्सव राष्ट्रीय संस्कार-सेवा-मित्र मिलन
‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 38वें अवतरण दिवस पर 31वाँ 31 दिवसीय वर्षा मंगल महोत्सव राष्ट्रीय संस्कार-सेवा-मित्र मिलन आयेाजन के अंतर्गत आचार्य बालकृष्णजी विश्व वंद्य वनस्पति विज्ञानी, संस्थापक-सचिव पतंजलि योगपीठ, हरिद्धार के 51वें अवतरण महोत्सव पर आचार्य बालकृष्ण हर्बल उद्यान एवम् समीपस्थ क्षैत्रों में 5100 विविध गुणों के औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल के नेतृत्व में आश्रम के विशेष बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने पूरे जोश के साथ विविध प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण किया। इस महोत्सव के अंतर्गत समीपस्थ क्षैत्रों में भी पौधारोपण किया गया।

पौधारोपण में आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान का रंग दिखा
5100 विविध गुणों के औषधीय पौधो का रोपण के साथ मनाया आचार्य बालकृष्ण का 51वाँ अवतरण महोत्सव
महोत्सव के अंतर्गत 4 बेघर बेसहारा बच्चों, युवाओं एवं वृद्धों को अपनाया
‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 38वें अवतरण दिवस पर 31वाँ 31 दिवसीय वर्षा मंगल महोत्सव राष्ट्रीय संस्कार-सेवा-मित्र मिलन आयेाजन के अंतर्गत आचार्य बालकृष्णजी विश्व वंद्य वनस्पति विज्ञानी, संस्थापक-सचिव पतंजलि योगपीठ, हरिद्धार के 51वें अवतरण महोत्सव पर आचार्य बालकृष्ण हर्बल उद्यान एवम् समीपस्थ क्षैत्रों में 5100 विविध गुणों के औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल के नेतृत्व में आश्रम के विशेष बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने पूरे जोश के साथ विविध प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण किया। इस महोत्सव के अंतर्गत समीपस्थ क्षैत्रों में भी पौधारोपण किया गया।
सुधीर भाई ने बताया कि आजादी का 75वाँ अमृत महोत्सव पूरे देश में जोश के साथ मनाया जा रहा है इसी क्रम में हर घर तिरंगा अभियान को बढ़ावा देने और लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जागाना और जनभागीदारी की भावना के तहत पौधारोपण के साथ अपील की है कि आगामी 13 से 15 अगस्त 2022 तक देश भर में झंडे फहराए और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा कहे अनुसार राष्ट्रीय ध्वत ‘‘तिरंगे’’ को प्रोफाईल पिक्चर के तौर पर लगाने का आव्हान किया है।
तुलसी जयंती पर तुलसी एवं आश्रम में आए आंगतुकों ने किया पौधारोपण
तुलसी दास जयंती पर सुधीर भाई गोयल एवं श्रीमती कांता भाभी ने तुलसी का पौधारोपण किया। महोत्सव के अंतर्गत चैरासी महादेव एवं पंचक्रोशी यात्रा की 50 सदस्यीय दल ने पौधारोपण किया। इसी क्रम में बी.पी. मतकर सहायक संचालक एसओएस बालग्राम भोपाल, श्रीमती हेमलता मतकर एवं रम्या (परिचारिका) एसओएस बालग्राम, भोपाल ने भी पौधारोपण किया।
महोत्सव के अंतर्गत 4 बेघर बेसहारा बच्चों, युवाओं एवं वृद्धों को अपनाया
आचार्य बालकृष्णजी के अवतरण दिवस के उपलक्ष में एक मथुरा निवासी मंदबुद्धि बालक को बाल कल्याण समिति उज्जैन एवं महू निवासी पति की मृत्यु पश्चात डिप्रेशन की शिकार वृद्वा के साथ देवास एवं नृसिंह घाट निवासी निराश्रित वृद्वा को सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने प्रवेश की स्वीकृति देकर आश्रम की परम्परानुसार मंगल, तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर प्रवेश दिया। सुधीर भाई ने बताया अंकितोत्सव के अंतर्गत जुलाई एवं अगस्त माह में कुल 25 निराश्रित, बेघरों को अपनाया गया है।







