April 24, 2025

‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 38वें अवतरण दिवस पर 31वाँ 31 दिवसीय वर्षा मंगल महोत्सव राष्ट्रीय संस्कार-सेवा-मित्र मिलन का शुभारंभ विश्व के जाने-माने अहिंसा, शांति और सद्भावना के अग्रदूत, अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डाॅ. लोकेश मुनिजी के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुआ।