April 24, 2025

‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल ऐसे अनोखे पिता है जो मरने के बाद भी अपने 315 से अधिक बच्चों और सेवाधाम आश्रम में मौजूद 700 से अधिक सदस्यों की देखरेख के लिए सेवाधाम आश्रम में ही रहना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सेवाधाम आश्रम में ही मृत्यु उपरांत भी आश्रम की चौकीदारी करने के लिए अपना स्थान तय कर अपनी चिता के लिए चबूतरा बनवा लिया है। उनकी अंतिम अभिलाषा यही है कि मौत के बाद भी वह इस आश्रम में रहकर अपने 315 बच्चो की देखरेख कर सके ।

फादर्स डे पर एक ऐसे अनोखे पिता से मिलिए जिनकी उम्र 65 वर्ष है लेकिन वह 84 वर्ष तक के बुजुर्गों के पिता है अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल संभवत देश के अनोखे ऐसे पिता है जो महज 65 वर्ष की उम्र में 315 बच्चों और बुजुर्गों के पिता है शासकीय रिकॉर्ड के अनुसार 315 आधार कार्ड पर सुधीर भाई गोयल का नाम धर्म पिता के रूप में दर्ज है। दीन दुखियों जो सड़क पर पड़े बीमार मरणासन्न अवस्था में लावारिस हालत में जीवन यापन करने वालों के अलावा दिव्यांग शोषित पीड़ित मनोरोगी विक्षिप्त गर्भस्थ माताओं के दिव्यांग बच्चों को यह एहसास ना हो कि उनके सिर पर पिता का साया नहीं है इसलिए सुधीर भाई गोयल ने ऐसे 315 बच्चों बुजुर्गों को अपना नाम दिया है।

मौत के बाद भी अपने बच्चों के साथ रहना चाहते हैं

पनी मौत के पहले बटवारें , वसीयत करते कई बार आपने सुना होगा लेकिन उज्जैन के सुधीर भाई गोयल ने जिन्दा रहने के दौरान ही अपनी चिता के लिए चबूतरा बनवा दिया। सुधीर भाई की अंतिम इच्छा अनुसार उन्होंने आश्रम के गेट के पास अपनी मृत्यु के बाद के लिए एक चबूतरा बनवाया और बताया की इसी जगह पर मुझे दफनाया या अग्नि दी जाए ताकि मरने के बाद भी इसी आश्रम में रहकर में 300 से अधिक बच्चों की सेवा कर सकू।

20 से अधिक प्रदेशों और विदेश में जन्मी महिला के पिता

सुधीर भाई गोयल ने 20 से अधिक प्रदेशों के साथ नेपाल में जन्मी लक्ष्मी नेपाली और उसके पुत्र विष्णु को धर्म पिता के रूप में दोनों को अपना नाम दिया है। ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम भारत के विभिन्न प्रांतों के अनेक सम्प्रदाय एवं विभिन्न जातियों के पीड़ितों को स्थान मिला है, यहां अनेक भाषाओं का समावेश है। पंजाब, जम्मू, कोलकाता, आंध्रा, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, हरियाणा आदि राज्यों के पीड़ितों को भी आश्रय प्रदान किया गया है और पिता के रूप में अपना नाम दिया है।

https://www.bhaskar.com/local/mp/ujjain/news/build-a-platform-for-his-funeral-pyre-before-death-sudhir-bhai-wants-to-serve-315-children-even-after-death-129953758.html?_branch_match_id=980744377550010031&utm_campaign=129953758&utm_medium=sharing&_branch_referrer=H4sIAAAAAAAAA8soKSkottLXT0nMzMvM1k3Sy8zTNza0CChIjnKOLEwCADDWGFYfAAAA